Saturday, December 18, 2021

टोयोटा लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी, कम दाम में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स, देखें संभावित डिटेल्स December 17, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली।Toyota Cheapest Electric Car Launch: दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में लगी है और इसी कोशिश में टोयोटा कंपनी ने भी घोषणा की है कि वह जल्द ही सस्ती कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी टोयोटा बीजे (Toyota BZ) लॉन्च करेगी, जो क्रॉसओवर सेगमेंट में आएगी। कंपनी ने हाल ही में 15 इलेक्ट्रिक कारें शोकेस की हैं, जो कि कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप हैं। जल्द ही कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में इन कारों के प्रोडक्शन रेडी मॉडल लाने वाली है और इनमें कितनी इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च होंगी, इसपर सबकी निगाहें टिकी हैं। ये भी पढ़ें- छोटी बैटरी वाली हल्की इलेक्ट्रिक कारटोयोटा मोटर्स ने बीते दिनों घोषणा की है कि वह आने वाले दिनों में छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी, जो बेहद कम दाम की होगी। इसमें छोटी बैटरी लगी होगी और इनका वजन भी कम होगा। ऐसे में माना जा सकता है कि टोयोटा की अपकमिंग सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज भी औसत रहेगी, क्योंकि इनमें छोटी बैटरी लगी होगी। कंपनी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के लुक और डिजाइन ऐसे रखेगी, जिसे ग्राहक पसंद करें। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि टोयोटा ग्राहकों के सामने सस्ते ऑप्शंस रखना चाहती है, जिसके फीचर्स और बैटरी रेंज महंगी कारों से तुलनात्मक रूप से कम होगी। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं कई इलेक्ट्रिक कारेंबीते दिनों शोकेस Toyota BZ Compact SUV की बात करें तो इसे कंपनी के e-TNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और इसके डिजाइन में हालिया लॉन्च Toyota bZ4X और Toyota Aygo X जैसी एसयूवी की झलक दिखेगी। टोयोटा की इस सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च करने को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल आपको बता दें कि नए साल में भारत में महिंद्रा अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक जरूर लॉन्च कर सकती है, जिसकी बैटरी रेंज भी ठीक-ठाक होगी। आने वाले समय में भारत में कई सस्ती-महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी, जिसके बाद ग्राहकों को काफी सारे विकल्प मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment