Saturday, December 18, 2021

इलेक्ट्रिक कार खरीदनी है तो इन 14 सस्ते और महंगे विकल्पों पर डालें नजर, बैटरी रेंज कमाल की December 18, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली।Best Electric Cars In India Price Features: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में समय के साथ तेजी देखने को मिल रही है। जहां मिडिल क्लास लोग कम दाम की इलेक्ट्रिक कारें खरीदने पर जोर दे रहे हैं, वहीं जिनके पास ज्यादा पैसे हैं, वे महंगी और लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें खरीद रहे हैं। कुल मिलाकर यूं कहें कि हर सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारों की भारत में डिमांड है और यहां आपको 4.5 लाख रुपये से लेकर 2.04 करोड़ रुपये तक की इलेक्ट्रिक कार मिल जाएगी। वहीं बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी का जलवा है और इस देसी इलेक्ट्रिक कार को लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन ईवी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारआप भी अगर इन दिनों इलेक्ट्रिक कार खरीदना का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में फिलहाल बिक रहीं 14 इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बता रहे हैं। इन कारों की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 200Km से लेकर 500 किलोमीटर तक है। भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह स्टॉर्म मोटर आर3 है, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये है। इसके बाद महिंद्रा ई वरीटो है, जिसकी कीमत 10.15 लाख रुपये से लेकर 10.49 लाख रुपये तक है। इसके बाद टाटा टिगोर ईवी है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये है। टाटा नेक्सॉन ईवी भारत की चौथी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- 30 लाख रुपये से कम में मिल जाएगी इलेक्ट्रिक एमपीवीभारत में बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने के बाद अब महंगी इलेक्ट्रिक कारों का जिक्र करें तो इसमें एमजी जेडएस ईवी की कीमत 20.99 लाख रुपये से लेकर 24.68 लाख रुपये तक है। ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.79 लाख रुपये से लेकर 23.97 लाख रुपये तक है। बीवाईडी ई6 की कीमत 29.15 लाख रुपये है। महंगी, लग्जरी और ज्यादा बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो ऑडी ई-ट्रोन की कीमत 1 करोड़ रुपये से लेकर 1.18 करोड़ रुपये तक है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। जगुआर आई-पेस की कीमत 1.05 करोड़ रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रुपये तक है। ये भी पढ़ें- ऑडी और मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक कारेंभारत में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी की कीमत 1.06 करोड़ रुपये है। इसके बाद हालिया लॉन्च पोर्श टायकन की कीमत 1.50 करोड़ रुपये है। ऑडी ई-ट्रोन जीटी में सस्ते वेरिएंट की कीमत 1.79 करोड़ रुपये और ऑडी आरएस ई-ट्रोन जीटी की कीमत 2.04 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि ऊपर जितनी भी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बताई गई है, ये सभी एक्स शोरूम हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment