Saturday, December 18, 2021

1.5 लाख की Sports बाइक जैसी ड्राइव, कार जैसे फीचर्स, Honda Activa को कड़ी टक्कर दे रहा ये धांसू स्कूटर December 17, 2021 at 11:06PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल अक्तूबर महीने में अपने स्कूटर को भारत में लॉन्च किया। इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया इंजन दिया गया है और इसके माइलेज को बढ़ाया गया है। बता दें कि इससे पहले टीवीएस जुपिटर भारतीय बाजार में केवल 110 सीसी सेगमेंट में आता था, लेकिन 125 सीसी सेगमेंट में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने को भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला () से है। यह 125 सीसी सगमेंट में सबसे सस्ते स्कूटर्स () में से एक है। इसके अलावा यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटरों () में भी शामिल है, जिसमें 50 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है। आज हम आपको TVS Jupiter 125 के सभी नए और बड़े फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... TVS Jupiter: इंजन टीवीएस जुपिटर में किए गए सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसके इंजन को कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है। Honda Activa (होंडा एक्टिवा) को कड़ी टक्कर देने के लिए इसमें नया 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp का मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। TVS Jupiter: साइलेंट स्टार्ट टीवीएस जुपिटर में साइलेंट स्टार्ट फीचर दिया गया है। इस फीचर से यह अंतर आया है कि जब आप पावर बटन को दबा कर स्कूटर को स्टार्ट करेंगे तो यह बिना कोई आवाज किए स्टार्ट हो जाएगा। TVS Jupiter: Intelligo तकनीक Intelligo फीचर को आप आसान भाषा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समझ सकते हैं। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब कभी आपका स्कूटर कुछ सेकेंड के लिए ट्रैफिक या कहीं दूसरी जगह रुकेगा तो Intelligo फीचर के कारण स्कूटर का इंजन खुद ब खुद बंद हो जाएगा। वहीं, जैसे ही आप थ्रॉटल देंगे इंजन स्टार्ट हो जाएगा। इससे आपके स्कूटर का इंजन लंबे समय तक चलेगा। इसके अलावा पहले के मुकाबले इसमें आपको ज्यादा माइलेज मिलेगा। TVS Jupiter: साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब तक स्कूटर का साइड स्टैंड नहीं हटेगा तब तक स्कूटर स्टार्ट नहीं होगी। इसके अलावा जैसे ही आप स्कूटर के साइड स्टैंड को लगाएंगे इंजन बंद हो जाएगा। यानी अब आपको स्कूटर चलाते समय साइड स्टैंड हटाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। TVS Jupiter: यूएसबी चार्जर प्वाइंट स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए टीवीएस जुपिटर में यूएसबी प्वाइंट दिया गया है। इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को राइड करते हुए चार्ज कर सकते हैं। TVS Jupiter: फ्यूल टैंक कैप नई टीवीएस जुपिटर 125 में अब सामने की तरफ से फ्यूल टैंक कैप दिया गया है। इससे पेट्रोल भरवाते समय आपको सीट उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। TVS Jupiter: पेट्रोल टैंक टीवीएस जुपिटर में किए गए सबसे बड़े बदलावों में से एक इसमें दिया गया पेट्रोल टैंक भी शामिल है, जो अब सीट के नीचे नहीं बल्कि आपको पैर के नीचे (फुट रेस्ट) वाली जगह पर मिलेगा। इससे फायदा यह हुआ है कि अब आपको अंडर सीट (डिक्की के नीचे) स्टोरेज ज्यादा मिलेगी। TVS Jupiter: अंडर सीट स्टोरेज टीवीएस जुपिटर 125 में 33 लीटर का बूट स्टोरेज (डिक्की में स्पेस) मिलता है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। TVS Jupiter: कीमत TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 81,300 रुपये तक जाती है। Honda Activa (होंडा एक्टिवा) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74,157 रुपये है, जो 81,280 रुपये तक जाती है। दोनों ही स्कूटरों की कीमत में मामूली से अंतर है।

No comments:

Post a Comment