Sunday, November 21, 2021

होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना की राइवल सिडैन Toyota Belta हुई अनवील, देखें क्या कुछ है खास? November 20, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली।New Sedan Toyota Belta Unveiled Look Features: मिड साइज प्रीमियम सिडैन (Mid Size Premium Sedan) की बंपर डिमांड के बीच ऑटोमोबाइल कंपनियां आए दिन धांसू सिडैन कारें भारत समेत विदेशी मार्केट में उतार रही हैं। अब टोयोटा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी प्रीमियम सिडैन टोयोटा बेल्टा (Toyota Belta) से पर्दा उठाया है, जो कि शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। जल्द ही यह इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी और यहां इसका मुकाबला बेस्ट सेलिंग सिडैन होंडा सिटी (Honda City) के साथ ही ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna), मारुति सिआज (Maruti Ciaz), मारुति एसएक्स4 (Maruti Suzuki SX4), वॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) और अपकमिंग स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) से होगा। ये भी पढ़ें- मारुति सिआज जैसी सिडैनटोयोटा बेल्टा के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह देखने में बिल्कुल मारुति सुजुकी सिआज जैसी लगती है। यहां बताना जरूरी है कि सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप है और इनकी कई कारें लुक और फीचर्स में बिल्कुल एक जैसी हैं। ऐसे में टोयोटा बेल्टा के लुक, डिजाइन और एक्सटीरियर-इंटीरियर भी मारुति सिआज जैसे ही रखे गए हैं। वहीं इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है और यह 103bhp तक की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। टोयोटा बेल्टा में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- बेल्टा की खूबियां देखेंToyota Belta के फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच की अलॉय व्हील्ज, क्रोम डोर हैंडल्स, लेदर सीट्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर एस वेंट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में टोयोटा की यह धांसू सिडैन भारतीय सड़कों पर भी दिखने लगेगी और लोगों को और भी विकल्प मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment