नई दिल्ली कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंतजार ग्राहकों को लंबे समय से है। कंपनी इस कार को अगले साल के शुरुआती दौर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस कार की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिससे कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी सामने आई है। मिलेंगे ये आधुनिक फीचर्स नई विटारा ब्रेजा में न्यूली डिजाइंड ग्रिल, नए हेडलैम्प्स और अपडेटेड बंपर मिलेगा। इसके अलावा इस कार में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ भी मिलने वाली है। स्पाई इमेज में कार के फ्रंट में कैमरा बंप नजर आ रहा है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार 360 डिग्री कैमरा से लैस होगी। एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी इस कार में होगी। नई विटारा में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और ऑटोमेटिक एसी यूनिट्स भी मिलेंगी। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी सारे बदलाव दिख सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसमें कुछ संभावित बदलाव के बारे में पता चला है। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगी। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में नए डिजाइन की ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके रियर और फ्रंट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। माना जा रहा है कि अपकमिंग ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी संभावना जताई जा रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment