Saturday, November 20, 2021

इस दिन लॉन्च होगा एक और मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें Bounce Infinity की खास बातें November 20, 2021 at 08:21PM

नई दिल्ली। Launch Price Battery Range: भारत में अगले कुछ दिनों में एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री होने वाली है और यह पूरी तरह मेड इन इंडिया है। बाउंस कंपनी (Bounce) अगले महीने 2 दिसंबर को भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity Electric Scooter) लॉन्च करने वाली है, जो शानदार लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। बीते दिनों कई मौकों पर इसकी टेस्टिंग की तस्वीर (Bounce Infinity Electric Scooter Image) सामने आई। लॉन्च से पहले बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग (Bounce Infinity Booking) शुरू हो गई है। आप भी 499 रुपये टोकन अमाउंट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स अच्छेBounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका प्रोफाइल एयरोडायनैमिक रखा गया है, जिसमें रेट्रो स्टाइल फ्रंट फेंडर, राउंड हेडलैंप, किनारे से लगे टेललैंप, सिंगल पीस सीट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोर्टी अलॉय व्हील और अच्छे खासे ग्रैब रेल्स जैसी एक्सटीरियर खूबियां दिखती हैं। बाउंस इनफिनिटी को सिंगल कलर टोन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Bounce Infinity Electric Scooter को तरह के बैटरी ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, जिसें स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन की कीमत करीब 50,000 रुपये और नॉर्मल बैटरी ऑप्शन की कीमत करीब 70 हजार रुपये हो सकती है। भारत में बाउंस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola S1, Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube, Bajaj Chetak Electric जैसी धांसू कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही Hero Electric, Komaki, Okaya समेत अन्य कंपनियों के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment