Sunday, November 21, 2021

सिर्फ ₹3,555 की किस्त पर मिल रही Tata की धांसू कार, माइलेज और सेफ्टी भी जबरदस्त November 21, 2021 at 05:45PM

नई दिल् ली टाटा की टियागो हैचबैक देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों () कारों में से एक है। इस कार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी। यह स्कोर इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों की फेहरिस्त में शामिल करता है। इतना ही नहीं यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कारों में भी शामिल है। यह कार 23 से 24 किमी का माइलेज देती है। आसान किस्तों पर ले जाएं घर इस कार को आप बेहद आसान किस्तों पर खरीदकर घर ले जा सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आप 3,555 रुपये की आसान किस्त पर इस कार को घर ले जा सकते हैं। कंपनी कुछ वक्त पहले ही इस कार का NRG वेरियंट को भारत में लॉन्च किया है। यह वेरियंट काफी स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतारा गया है। यह कार कुल 10 ट्रिम में आता है और सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही खरीदी जा सकती है। अगस्त में लॉन्च हुए इस कार के NRG वेरियंट में नया ग्रिल और हेडलैंप्स के साथ व्हील आर्क्स और डोर सिल्स पर मोटी प्लास्टिक की बॉडी दी गई है। इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर पर स्किड प्लेट्स, ब्लैक्ड-आउट रूफ और ORVMs, D-पिलर, और रूफ रेल्स दिए गए हैं। इसमें 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें, तो Tiago NRG में फॉरेस्ट ग्रीन, फायर रेड,क्लाउडी ग्रे और स्नो व्हाइट के साथ कंट्रास्ट ब्लैक बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिलीमीटर है। 2021 NRG फेसलिफ्ट में पावर के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी विकल्प मिलता है। इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस बूट ओपनिंग, रिवर्स कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 4-स्पीकर और 4 ट्विटर के साथ Harman का साउंड सिस्टम दिया गया है।

No comments:

Post a Comment