Tuesday, November 16, 2021

गजब लुक के साथ आ रही नई ऑल्टो, सामने आई तस्वीर November 16, 2021 at 05:23PM

नई दिल्ली कुछ दिन पहले ऑनलाइन लीक हुई थी। इस कार का ग्लोबल लॉन्च जनवरी में होगा। जहां सुजुकी अपने होम मार्केट में इस कार का नया मॉडल तैयार कर रही है वहीं भारतीय बाजार के लिए भी मारुति सुजुकी ऑल्टो 2022 () भी मेकिंग में है। जापान और इंडिया में लॉन्च होने ऑल्टो के मॉडल्स एक दूसरे से काफी अलग होंगे। ज्यादा लंबी और ज्यादा टॉल कुछ वक्त पहले इंटरनेट पर इस कार की तस्वीर लीक हुई थी जिसमें सामने आया था कि यह कार पहले से ज्यादा लंबी और टॉल होने वाली है। कार ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ आस सकती है। यह कार वाइट रूफ और ORVMs के साथ आने वाली है। अब इंटरनेट पर फिर इस कार की तस्वीर लीक हुई है। इस नई ऑल्टो से जनवरी 2022 में पर्दा उठ सकता है। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल टाइमलाइन या तारीख नहीं बताई गई है। यह इस कार का 9th जेनेरेशन मॉडल होगा। इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा। जिसका इस्तेमाल भारत में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो () और वैगन आर (Wagon R) में किया जाता है। पहले से बेहतर लुक लीक पिक्चर से पता चलता है कि नई ऑल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है। कार का बॉक्सी शेप टॉल स्टांस पहले की तरह ही देखने को मिलने वाला है। इस हैचबैक को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। कार 7 स्पोक वील्ज से लैस है। ऑल न्यू इंटीरियर नई ऑल्टो की एक खास बात यह भी है कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ उतारने वाली है। कार के सेंट्रल कंसोल में छोटा इफोटेंटमेंट सिस्टम, वर्टिकली स्टैक्ड एयर कॉन वेंट्स, नए एसी बटन जैसी कई चीजें नई होने वाली हैं। नई ऑल्टो () मल्टिफंक्शन स्टियरिंग वील के साथ आने वाली है। ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है। कंपनी फिलहाल लीक हुए इस मॉडल को जापान में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment