Tuesday, November 16, 2021

मौका-मौका ! 16 दिसंबर से दोबारा शुरू हो रही ओला स्कूटर की बुकिंग, जानें कब होगी डिलिवरी November 16, 2021 at 04:39PM

नई दिल्ली Ola Electric ने जब अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया उस वक्त बाजार में काफी बज क्रिएट हुआ था। इस स्कूटर को जबरदस्त बुकिंग्स मिली थी। आलम यह रहा कि कंपनी 1200 करोड़ रुपये के स्कूटर्स सेल कर चुकी है। अगर आप पिछली बार स्कूटर बुक नहीं कर सके तो टेंशन की बात नहीं है क्योंकि कंपनी दोबारा Ola S1 Electric के लिए बुकिंग्स शुरू करने जा रही है। 16 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग अगर आप नया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने का मन बना रहे हैं तो बस थोड़ा इंतजार आपको करना होगा। 16 दिसंबर से इस स्कूटर की बुकिंग दोबारा चालू होने वाली है। वहीं जो लोग स्कूटर बुक कर चुके हैं उन्हें दिसंबर से फरवरी के बीच डिलिवरी मिल जाएगी। पहले कंपनी 1 नवंबर से इस स्कूटर के लिए सेकेंड पर्चेज विंडो ओपन करने वाली थी। अब यह तारीख 16 दिसंबर हो गई है। यानी आपको इस स्कूटर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। रेंज की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

No comments:

Post a Comment