नई दिल्ली। India: टाटा मोटर्स की एसयूवी (Tata Motors SUV) इन दिनों भारतीय मार्केट में जलवा बिखेर रही हैं। जहां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Compact SUV Segment) में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है, वहीं फुल साइज एसयूवी (Full Size SUV) सेगमेंट में टाटा हैरियर (Tata Harrier) लोगों के दिल-दिमाग पर छाई हुई है। आलम यह है कि टाटा हैरियर की पिछले महीने यानी अक्टूबर में (Tata Harrier October 2021 Sales Report) 3000 से ज्यादा यूनिट बिकी, जो कि लॉन्च से बाद से अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल है। ये भी पढ़ें- टाटा हैरियर की अब तक की सेल्स रिपोर्ट देखेंटाटा हैरियर को भारत में जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से अक्टूबर 2021 तक इसकी 52,495 यूनिट बिक चुकी है। साल 2019 में इसकी 15,227 यूनिट और साल 2020 में इसकी 14,071 यूनिट बिकी। लेकिन साल 2021 में इसकी बिक्री में काफी रफ्तार देखने को मिली और इस साल अक्टूबर तक टाटा हैरियर की भारत में कुल 23,197 यूनिट बिकी है, जिसमें सबसे ज्यादा 3,097 यूनिट सिर्फ अक्टूबर में बिकी है और यह मंथली डेटा के मामले में सबसे ज्यादा है। इस साल टाटा मोटर्स ने एसयूवी सेगमेंट की धांसू कारें टाटा सफारी और टाटा हैरियर की कुल 38,650 यूनिट बिकी है। हालांकि, टाटा मोटर्स की एसयूवी के मुकाबले एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की बिक्री ज्यादा हुई है। ये भी पढ़ें- जरा टाटा हैरियर की कीमत-खासियत देख लें...आपको बता दें कि 5 सीटर टाटा एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में काफी पावरफुल है। कीमत की बात करें तो इसे भारत में 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की कीमत में पेश किया गया है। टाटा हैरियर को XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ जैसे 6 ट्रिम लेवल के 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। टाटा हैरियर का डार्क एडिशन वेरिएंट भी है, जो कि देखने में काफी शानदार है। टाटा हैरियर में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो कि 167.63 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 17 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment