Tuesday, November 16, 2021

बेहतर लुक-फीचर्स के साथ New Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 स्कूटर लॉन्च, देखें कीमत November 16, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली। Scooter Launch Price Features: पॉपुलर टू-व्हीलर मेकर अप्रीलिया (Aprilia) ने भारत में अपनी धांसू एसआर सीरीज स्कूटर (Aprilia SR Series Scooter) की रेंज को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश किया है, जो कि 2022 New Aprilia SR 125 और New Aprilia SR 160 के रूप में सामने आई है। स्पोर्टी लुक वाले इन दोनों स्कूटर की भारत में हालिया लॉन्च Yamaha Aerox 155 समेत अन्य स्कूटर से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर ऑप्शंसभारत में 2022 Aprilia SR 125 को 1.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और 2022 Aprilia SR 160 स्कूटर को 1.17 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। अप्रीलिया एसआर सीरीज के ये दोनों अपडेटेड स्कूटर पहले वाले मॉडल के मुकाबले क्रमश: 12,000 और 13,000 रुपये महंगे हैं। नए डिजाइन के साथ ही कई खास फीचर्स से लैस अप्रीलिया के इन धांसू स्कूटर को ब्लू, ग्रे, ब्लैक, रेड और मैट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्सAprilia SR सीरीज के अपडेटेड स्कूटर RSV4 सुपरबाइक से इंस्पायर्ड हैं, जिनमें RS-GP ग्राफिक्स के साथ ही हैंड गार्ड्स भी देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही नई V आकार के एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, रिवाइज्ड ग्रैब रेल्स, CEAT टायर्स, स्प्लिट डिजाइन वाली सीट और 6 लीटर कैपासिटी वाला फ्यूल टैंक है। इसमें पहले वाले मॉडल की तरह ही 11 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। बाद बाकी एबीएस, सीबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई खास खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरइंजन और पावर की बात करें तो New Aprilia SR 160 में 160cc का 3 वाल्व इंजन लगा है, जो कि 10.9bhp की पावर और 11.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं New Aprilia SR 125 में 125cc का इंजन लगा है, जो कि 9.8bhp की पावर और 9.7Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। स्पीड और माइलेज के मानले में अप्रीलिया के ये अपडेटेड स्कूटर लोगों को पसंद आ सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment