
नई दिल्ली।Hyundai IONIQ 5 Electric SUV India Launch: भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Upcoming Electric Car Launch0 करने की रेस तेज हो रही है। बीते दिनों टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) के बाद दूसरी कार टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) लॉन्च की और अब ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै कोना (Hyundai Kona) के बाद भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक एसयवी ह्यू्ंदै आयोनिक 5 लॉन्च करने जा रही है। भारतीय सड़कों पर Hyundai IONIQ 5 Electric SUV की टेस्टिंग शुरू हो गई है, जो कि वाकई खुशखबरी है और इसे जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये भी पढ़ें- भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैHyundai IONIQ 5 कंपनी की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो कि विदेशी मार्केट में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट का विस्तार हो रहा है और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है। ऐसे में ह्यूंदै भी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में रेट्रो फील में मॉडर्न लुक वाली होगी, जिसमें फ्लैट सरफेस के साथ ही एक्सटीरियर को काफी आकर्षक रखा गया है। इलमें एलईडी लाइट्स, बेहतरीन अलॉय व्हील्ज समेत कई खास बातें दिखेंगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज जबरदस्तअपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 की पावर, बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स की बात करें तो इसमें 72.6kWh और 58kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 481km और 385km तक की है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 169hp से लेकर 306hp तक की पावर और 350Nm से लेकर 605Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे महज 5.2 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185kph तक की है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारइस इलेक्ट्रिक एसयूवी खास बात ये भी है कि 220kW DC चार्जर की मदद से इसे 20 मिनट से भी कम में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, जीपीएस डेटा और फ्रंट व्यू कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment