Saturday, November 20, 2021

Top 10 Bikes: भारत में Splendor, Deluxe समेत ये दस बाइक लोगों की फेवरेट, देखें डिटेल्स November 20, 2021 at 07:05PM

नई दिल्ली।Best Selling bikes in india October 2021 sale: भारत में डेली इस्तेमाल के लिए यानी 40-50 किलोमीटर प्रतिदिन सफर करने के लिए मोटरसाइकल की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है और लोग ज्यादातक यही इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कम्यूटर बाइक (Commute Bike) के रूप में हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) जैसी मोटरसाइकल की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। दरअसल, इन बाइक की कीमत भी कम होती है और ये लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज (Best Mileage Bikes) के मामले में भी जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- आप भी इन दिनों सस्ती और अच्छी बाइक खरीदना का मन बना रहे हैं तो आपको हीरो, होंडा, बजाज और टीवीएस के कुछ किफायती बाइक्स के साथ ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वालीं टॉप 10 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन मोटरसाइकल की पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में बंपर बिक्री हुई है। ये भी पढ़ें- हीरो की बाइक्स का जलवाभारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) है, जिसकी कुल 2,67,871 यूनिट बिकी है। इसके बाद हीरो की ही सबसे सस्ती बाइक हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) का नंबर है, जिसकी कुल 1,64,311 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) का नंबर आता है, जिसकी अक्टूबर 2021 में कुल 1,13,554 यूनिट बिकी है। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) का नंबर चौथे स्थान पर है, जिसकी कुल 86,500 यूनिट पिछले महीने बिकी है। पांचवें नंबर पर बजाज की सस्ती और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) है, जिसकी कुल 84,109 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- टॉप 10 लिस्ट में New Classic 350 भीटॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस अपाचे (TVS Apache) है, जिसकी कुल 39,799 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) सातवें नंबर पर है और इसकी कुल 25,663 यूनिट पिछले महीने बिकी है। आठवें नंबर पर होंडा ड्रीम (Honda Dream Yuga) है, जिसकी कुल 22,407 यूनिट पिछले महीने बिकी है। 9वें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) है, जिसकी कुल 19,730 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। बेस्ट सेलिंग बाइक की टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) है, जिसकी कुल 19,728 यूनिट बिकी है। हालांकि, यहां बता दें कि सालाना बिक्री के मामले में प्लैटिना को छोड़ बाकी सभी बाइक्स का परफॉर्मेंस खराब हुआ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment