Wednesday, October 6, 2021

खत्म हुआ इंतजार! Ola S1 और S1 Pro की दोबारा शुरू हुई बुकिंग, 499 रुपये में करें बुक October 06, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली। Ola S1 और S1 Pro की बुकिंग का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। (Ola Electric) ने अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Ola Electric Scooter) की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। इससे पहले कंपनी की तरफ से बताया गया कि सितंबर 2021 में केवल दो दिनों में ओला इलेक्ट्रिक ने 1,100 करोड़ रुपये की बिक्री की। अब Ola S1 और S1 Pro की अगली सेल्स विंडो 1 नवंबर 2021 को शुरू होगी। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ऑनलाइन बिक्री करती है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। Ola S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक दी गई है। वहीं, Ola S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक मिलता है। रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। चार्जिंग की बात करें तो Ola S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

No comments:

Post a Comment