Wednesday, October 6, 2021

Maruti Ertiga से मुकाबले को लॉन्च होगी Citroen Berlingo MPV, फीचर्स होंगे जबरदस्त October 06, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली। India Launch To Rival Ertiga: फ्रेंच कार मेकर Citroen जल्द ही भारत में बेस्ट सेलिंग Maruti Suzuki Ertiga के साथ ही Mahindra Marazzo जैसी एमपीवी को टक्कर देने के लिए नई एमपीवी Citroen Berlingo लॉन्च कर सकती है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। फिलहाल भारत में सिट्रोएन की एसयूवी Citroen C5 Aircross की बिक्री होती है और हाल ही में कंपनी ने अपनी मिनी एसयूवी Citroen C3 अनवील की है। अब कंपनी भारत में अपना विस्तार करते हुए एमपीवी सेगमेंट की कार लाने की कोशिश में है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। ये भी पढ़ें- दो वेरिएंट में आ सकती हैसिट्रोएन बरलिंगो को PSA के नए EMP2 आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया गया है और यह 7 सीटर कार है। Citroen Berlingo यूरोपीय देशों में पहले से मौजूद है और आने वाले समय में इसे भारतीय सड़कों पर भी देखा जा सकता है। बरलिंगो को Citroen Berlingo Standard (4400mm लंबाई) और Citroen Berlingo XL (4750mm लंबाई) जैसे दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इस एमपीवी में सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्ज देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनCitroen Berlingo को पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 108 bhp की पावर जेनरेट कर सकता है, वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 128bhp की पावर जेनरेट करता है। सिट्रोएन की इस एमपीवी को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। सिट्रोएन की अपकमिंग एमपीवी में कई और खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जल्द ही भारत में किआ मोटर्स भी मारुति एर्टिगा से मुकाबले को नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment