Wednesday, October 6, 2021

मौका ही मौका! Hyundai की Santro, Nios, Aura, i20 समेत इन धांसू कारों पर बंपर छूट October 06, 2021 at 04:00AM

नई दिल्ली।Discount Offers On Hyundai Cars In Diwali: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है और एक-एक करके ऑटोमोबाइल कंपनियां दीवाली डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा करने लगी है। Maruti Suzuki और Tata Motors के बाद अब पॉपुलर कंपनी Hyundai Motors ने भी फेस्टिवल सीजन में अपनी कई कारों पर बंपर छूट की घोषणा की है। ऐसे में अब आप अगले 2 महीनों तक ह्यूंदै की Hyundai Santro, Hyundai Nios, Hyundai Xcent, Hyundai Aura, Hyundai i20 के साथ ही Hyundai kona जैसी इलेक्ट्रिक कारों पर 1,50,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- मौका है, मार लें चौकाफेस्टिवल सीजन में ह्यूंदै मोटर्स की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स देखें तो पॉपुलर हैचबैक Hyundai Santro Era वेरिएंट पर 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये कॉर्पोरट डिस्काउंट के रूप में यानी कुल 25 हजार का लाभ मिल सकता है। वहीं Hyundai Santro के अन्य वेरिएंट्स पर 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट यानी कुल 40 हजार रुपये का लाभ मिल सकता है। Hyundai Santro CNG वेरिएंट पर 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 15 हजार का लाभ मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- हैचबैक कार पर इतनी छूटHyundai Motors की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Hyundai Nios Turbo पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कुल 50,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। वहीं, Hyundai Nios CNG पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में है, यानी कुल 15 हजार रुपये का फायदा मिल जाएगा। वहीं, Nios के बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 25 हजार रुपये का लाभ मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- इन सिडैन कारों पर इतना लाभह्यूंदै मोटर्स की पॉपुलर सिडैन Hyundai Xcent Prime पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Hyundai Aura Turbo पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 50,000 रुपये का फायदा हो सकता है। Hyundai Aura CNG पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस, यानी कुल 15,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। Aura के अन्य वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा फायदा इस कार परह्यूंदै मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 iMT Turbo पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 40,000 रुपये का लाभ ले सकते हैं। वहीं, Hyundai i20 Diesel वेरिएंट पर 10,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कुल 15,000 रुपये का फायदा मिल सकता है। सबसे ज्यादा फायदा ह्यूंदै मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona पर मिल रहा है और आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो इसपर 1,50,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment