Wednesday, October 6, 2021

मारुति की नेक्स्ट जेनरेशन New Vitara Brezza में क्या कुछ अलग और खास, देखें संभावित डिटेल्स October 06, 2021 at 12:10AM

नई दिल्ली।New Maruti Vitara Brezza Launch Look Features: मारुति सुजुकी आने वाले समय में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल्स लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इन्हीं कारों में All New Maruti Suzuki Vitara Brezza भी है, जो अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाली है और यह मौजूदा विटारा ब्रेजा से लुक और फीचर्स के मामले में काफी अलग हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- बेहतर इंजन और पावर की उम्मीदनेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी सारे बदलाव दिख सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसमें कुछ संभावित बदलाव के बारे में पता चला है। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगी। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कई सारे खास फीचर्स होंगेNew Gen Maruti Brezza को Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और इसमें बेहतर सेफ्टी और स्टैबिलिटी के साथ ही पावरफुल बॉडी पैनल पर भी जोर दिया जाएगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में नए डिजाइन की ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके रियर और फ्रंट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। माना जा रहा है कि अपकमिंग ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी संभावना जताई जा रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिलेंगे। इन सभी संभावित फीचर्स की वजह से अपकमिंग ब्रेजा की कीमत में भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment