Friday, October 15, 2021

इस त्योहार घर लाएं नई मोटरसाइकिल, धांसू माइलेज देने वाली ये है देश की सबसे सस्ती बाइक October 15, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली। इस त्योहार अगर आप एक नई और किफायती बाइक की तलाश में हैं, लेकिन बजट एक बड़ी चुनौती बन रही है, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको उस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 51,000 रुपये से भी कम कीमत () में आती है। यह बाइक (), () और (हीरो डीलक्स ) से भी सस्ती है। हम बात कर रहे हैं Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) जो भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती (cheapest bike in India) बाइक है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Hero HF 100 specifications) और कीमत (Hero HF 100 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क और 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hero HF 100 का वजन 110 किलोग्राम है। इसमें 9.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है। यह बाइक केवल एक कलर वेरिएंट में आती है। ग्राहक इसे केवल 'ब्लैक के साथ रेड' कलर में खरीद सकते हैं। इसके ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। Hero की HF 100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये है।

No comments:

Post a Comment