Friday, October 15, 2021

एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus EX हुआ लॉन्च, 121 KM बैटरी रेंज, देखें कीमत October 14, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली। ‌Battery Range: भारत में एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है, जिसका नाम Ampere Magnus EX Electric Scooter है। इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली देसी कंपनी Ampere ने अपनी पॉपुलर Ampere Magnus Series का विस्तार करते हुए नया स्कूटर पेश किया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक चला सकते हैं। चलिए, अब आपको बताते हैं कि एम्पेयर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत क्या है? ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर ऑप्शंसAmpere Magnus EX Electric Scooter को भारत में 68,999 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर के साथ 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है, जिसमें आफ्टर सेल्स सपोर्ट भी शामिल है। एम्पेयर मैग्नस एक्स को Metallic Red, Galactic Grey और Graphite Black जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है। Ampere Magnus EX को Super Saver Eco Mode और Power Mode के साथ पेश किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 53 kmph की है और इसे 10 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर की स्पीड से चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- खास फीचर्स की भरमारAmpere Magnus EX Electric Scooter में 1200 वॉट का पावरफुल मोटर लगा है। वहीं, लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें पावरफुल एलईडी हेडलाइट, चौड़ी सीट, ज्यादा लेगरूम स्पेस, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट अलार्म, वीइकल फाइंडर समेत कई और खास सुविधाएं हैं। इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी लगी है, जिसे आप आसानी से निकालकर घर पर चार्ज कर सकते हैं और फिर से स्कूटर में लगा सकते हैं। भारत में एम्पेयर मैग्नस एक्स की टक्कर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी। यहां बता दें कि डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ गई है और लोग इलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर खरीदने पर जोर दे रहे हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment