Friday, October 15, 2021

Maruti Suzuki की टॉप 10 कारों की सितंबर में कैसी रही सेल, सबसे सस्ती कार खूब बिकी, रिपोर्ट देखें October 14, 2021 at 11:39PM

नई दिल्ली।Top 10 Maruti Suzuki Cars September 2021 Sale: भारत में बीते कई वर्षों से सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki की कार सेल में पिछले कुछ महीनों के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी यह भारत में टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो अपनी मिनी हैचबैक और एमपीवी से कार मार्केट में जलवा बिखेर रही है। इनमें टॉप पर Maruti Suzuki Alto 800 है और उसके बाद Maruti Ertiga है, जिनकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। आप हम आपको मारुति सुजुकी की पिछले महीने यानी सितंबर 2021 बिकीं टॉप 10 कारों की सेल्स रिपोर्ट से अवगत कराएंगे, जिसके बाद आप फैसला कर पाएंगे कि मारुति की कौन सी कारें लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं? ये भी पढ़ें- कंपनी की मिनी हैचबैक ऑल्टो खूब बिक रही हैMaruti Suzuki की सितंबर 2021 की टॉप 10 सेलिंग कारों की बात करें तो भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा Maruti Alto की 12,143 यूनिट बिकी। इसके बाद कंपनी की धांसू और किफायती एमपीवी Maruti Ertiga की 11,308 यूनिट बिकी। इसके बाद पॉपुलर हैचबैक Maruti Baleno का जलवा दिखा, जिसकी कुल 8,077 यूनिट पिछले महीने बिकी। Maruti Eeco कंपनी की चौथी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसकी 7,844 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद Maruti WagonR का नंबर रहा, जिसकी 7,632 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बिकीं। इन कंपनियों की सालाना ग्रोथ की बात करें तो सिर्फ एर्टिगा की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। मंथली ग्रोथ में भी मारुति सुजुकी की टॉप 5 कारों में सिर्फ एर्टिगा का ही नंबर है। ये भी पढ़ें- लोगों को पसंद आ रहीं मारुति की MPVमारुति सुजुकी की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में पिछले महीने छठे नंबर पर रही Maruti Suzuki XL6, जिसकी कुल 3,748 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti S-Presso की कुल 2,793 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti Swift का नंबर रहा, जिसकी कुल 2520 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बिकी। इसके बाद Maruti Dzire का नंबर रहा, जिसकी 2141 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद 10वें नंबर पर रही Maruti Brezza, जिसकी कुल 1874 यूनिट पिछले महीने बिकी। सालाना ग्रोथ के मामले में मारुति एक्सएल6 का भी जलवा रहा। वहीं मंथली ग्रोथ में भी मारुति एक्सएल6 एमपीवी अव्वल रही और यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment