Saturday, October 9, 2021

फेस्टिवल सीजन में Nissan ने दिया ग्राहकों को झटका, फिर बढ़ाए Nissan Magnite के दाम October 09, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली।Nissan Magnite Price Hiked Again In India 2021: फेस्टिवल सीजन में जहां एक तरह कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है, वहीं Nissan ने अपनी शानदार मिड साइज SUV Nissan Magnite के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि निसान ने मैग्नाइट की कीमत में इस साल अब ये चौथी बार बढ़ोतरी की है। निसान मैग्नाइट के दाम में इस बार 6 हजार रुपये से लेकर 17 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। प्राइस हाइक निसान मैग्नाइट के सभी वेरिएंट्स में की गई है। चलिए, आपको बताते हैं कि Nissan Magnite के किन वेरिएंट्स के दाम कितने बढ़े हैं? ये भी पढ़ें- कीमतें 5.71 लाख से लेकर 10.15 लाख रुपये तकदाम में बढ़ोतरी के बाद Nissan Magnite के वेरिएंट्स की कीमतें 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक हो गई हैं। नई प्राइस लिस्ट की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में Nissan Magnite XE की कीमत 12,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 5.71 लाख रुपये हो गई है। वहीं Nissan Magnite XL वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये बढ़ने के बाद 6.47 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब नई कीमत 7.05 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV DT वेरिएंट की कीमत 6,000 रुपये बढ़ने के बाद 7.21 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवीNissan Magnite XV Premium वेरिएंट की कीमत में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब नई कीमत 7.85 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium DT वेरिएंट की कीमत 17,000 रुपये बढ़ने के बाद 8.01 लाख रुपये हो गई है। टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में Nissan Magnite XL वेरिएंट की कीमत 13 हजार रुपये बढ़ने के बाद 7.62 लाख रुपये हो गई है। वहीं Nissan Magnite XV वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये बढ़ने के बाद 8.20 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV DT वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 8.36 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV Premium वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये बढ़ने के बाद 9 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मेंटर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में ही Nissan Magnite XV Premium DT वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.16 लाख रुपये हो गई है। वहीं, Nissan Magnite XV Premium (O) वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.10 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV Premium (O) DT वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.26 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XL CVT वेरिएंट की कीमत 12 हजार रुपये बढ़ने के बाद 8.51 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV CVT वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.09 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- जरा टॉप वेरिएंट्स के नए दाम देख लेंNissan Magnite XV CVT DT वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है और नई कीमत 9.25 लाख रुपये है। वहीं Nissan Magnite XV Premium CVT वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया गया है और नई कीमत 9.89 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium CVT DT वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 10.05 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium CVT (O) वेरिएंट की कीमत 15 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं Nissan Magnite XVT Premium CVT (O) DT वेरिएंट की कीमत 15 हजार रुपये बढ़कर 10.15 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment