
नई दिल्ली।Royal Enfield New Classic 350 Sets Guinness World Record: देसी बाइक कंपनी Royal Enfield के नाम Guinness World Record दर्ज हुआ है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पीछे कंपनी की हालिया लॉन्च बाइक New Classic 350 है। जी हां, एक सितंबर को रॉयल एनफील्ड की नई 350cc बाइक Next Gen Classic 350 को ऑनलाइन लॉन्च किया गया और इन ऑनलाइन लॉन्च इवेंट की सबसे खास बात रही कि इस दौरान 11:30 AM से 12 PM तक 19,564 लोगों ने लगातार एक साथ देखी। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग बाइक है क्लासिक 350लाइव व्यूअरशिप के मामले में नई क्लासिक 350 लॉन्च इवेंट ने रॉयल एनफील्ड का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज करा दिया। हालांकि, लाइव लॉन्च इवेंट के दौरान कुल व्यूअरशिप लाखों में पहुंच गई। इससे पहले लाइव व्यूरशिप का रेकॉर्ड 13,779 व्यूअर्स तक था, ऐसे में गिनीज बुक रेकॉर्ड रॉयल एनफील्ड की झोली में आ गया, जो कि वाकई इस देसी कंपनी के लिए गर्व की बात है। आपको बता दें कि क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक है और बीते 12 वर्षों में इसकी 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है, जो कि कुल रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सेल का 60 पर्सेंट से ज्यादा है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्सबीते दिनों रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक को नए अवतार में पेश किया, जो कि Royal Enfield New Classic 350 है। नई क्लासिक 350 को बेहतर लुक और नए कलर ऑप्शन के साथ ही ब्रैंड न्यू J प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें इंजन भी बिल्कुल नया है। 5 शानदार वेरिएंट में लॉन्च इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 1.84 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है। नई क्लासिक 350 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कि मौजूदा समय के लिए जरूरी हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment