Saturday, October 9, 2021

₹75000 से कम कीमत में Jupiter 125, Access 125, Activa 125, Destini 125 या Fascino 125 FI में किसे खरीदें? October 09, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली। () स्कूटर भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में TVS Jupiter 125 का Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125), (होंडा एक्टिवा 125), ( 125) और ( एफआई) और (सुजुकी एक्सेस 125) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटरों का स्पेसिफिकेशन (TVS Jupiter 125 Vs Suzuki Access 125 Vs Hero Destini 125 Vs Honda Activa 125 Vs FI specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपने बजट में अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
124.8 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, फैन-कूल्ड SI 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC 125 सीसी, ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड
परफॉर्मेंस
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
मैक्सिमम पावर 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp 7000 आरपीएम 9 Bhp 6750 आरपीएम पर 8.18 Bhp 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp 6500 आरपीएम पर 8.2 PS
पीक टॉर्क 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क 5500 आरपीएम पर 10.4 Nm 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm 5500 आरपीएम पर 10 Nm 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm
ट्रांसमिशन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
CVT CVT CVT CVT CVT
ब्रेकिंग
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
फ्रंट ब्रेक 230 मिलीमीटर का डिस्क या 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर का डिस्क डिस्क ब्रेक 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या ड्रम
रियर ब्रेक 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर ड्रम ड्रम ब्रेक 190 मिलीमीटर का ड्रम
सस्पेंशन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
फ्रंट ब्रेक टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन टेलिस्कोपिक
रियर ब्रेक मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल स्विंग आर्म सस्पेंशन यूनिट स्विंग
डायमेंशन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
लंबाई 1852 मिलीमीटर 1809 मिलीमीटर 1850 मिलीमीटर 1870 मिलीमीटर 1920 मिलीमीटर
चौड़ाई 681 मिलीमीटर 729 मिलीमीटर 707 मिलीमीटर 690 मिलीमीटर 685 मिलीमीटर
ऊंचाई 1168 मिलीमीटर 1154 मिलीमीटर 1170 मिलीमीटर 1160 मिलीमीटर 1150 मिलीमीटर
व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर 1245 मिलीमीटर 1260 मिलीमीटर 1280 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर 155 मिलीमीटर 169 मिलीमीटर 160 मिलीमीटर 145 मिलीमीटर
सीट की ऊंचाई ऊंचाई 790 712 मिलीमीटर 773 मिलीमीटर 780 मिलीमीटर
फ्यूल टैंक
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
5.1 लीटर 5 लीटर 5.3 लीटर 5 लीटर 5.2 लीटर
कीमत
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
शुरुआती 73,400 रुपये 70,400 रुपये 73,203 रुपये 73,400 रुपये 72,500 रुपये
टॉप वैरिएंट 81,300 रुपये 75,900 रुपये 80,325 रुपये 78,800 रुपये 78,530 रुपये

No comments:

Post a Comment