Sunday, October 10, 2021

भारत में Hero समेत इन कंपनियों के पिछले महीने कितने बाइक-स्कूटर बिके, देखें टॉप 10 लिस्ट October 09, 2021 at 10:39PM

नई दिल्ली।Top 10 Best Selling Bike Scooter Company September Sale: भारत में फेस्टिवल सीजन में भले ही टू-व्हीलर कंपनियों की बाइक-स्कूटर की बिक्री में रफ्तार देखने को मिल सकती है, लेकिन पिछले महीने का रेकॉर्ड देखें तो ज्यादातर कंपनियों के हालत खस्ता रहे। Hero, Honda, Bajaj, Yamaha, TVS और Royal Enfield समेत और भी कंपनियों की बिक्री काफी प्रभावित रही। हालांकि, इस अवधि में Suzuki के सालाना परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिली है। चलिए, आपको बताते हैं कि भारत की टॉप 10 कार-स्कूटर कंपनियों ने पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में कितनी यूनिट्स बेचीं और किसे फायदा या नुकसान हुआ? ये भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बाइक-स्कूटर बेचने वालीं कंपनियांभारत की टॉप 10 कंपनियों के पिछले महीने बाइक-स्कूटर सेल्स के आंकड़े देखें तो FADA की रिपोर्ट के मुताबिक Hero Motocorp पहले की अपेक्षा सितंबर में भी टॉप पोजिशन पर रही है और इसने कुल 2,75,882 यूनिट्स बेचीं, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 21 फीसदी कम है। वहीं दूसरे नंबर पर रही Honda ने सितंबर 2021 में 2,40,527 यूनिट बेची, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 9 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें- टीवीएस, बजाज और सुजुकी के क्या हालतीसरे नंबर पर TVS रही, जिसने पिछले महीने कुल 1,40,549 यूनिट्स बेचीं और यह पिछले साल सितंबर के मुकाबले करीब 12 फीसदी कम है। Bajaj चौथे नंबर पर रही, जिसने कुल 1,16,252 बाइक्स और स्कूटर बेचीं और यह पिछले साल कंपनी की बिक्री के मुकाबले 6 फीसदी कम है। Suzuki ने सितंबर 2021 में इंडियन मार्केट में कुल 45,617 स्कूटर और बाइक्स बेचीं, जो कि 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री घटीभारतीय बाजार में सितंबर 2021 में Yamaha छठे नंबर पर रही, जिसकी कुल 40,044 यूनिट बिकी और यह पिछले साल सितंबर के मुकाबले करीब 11 फीसदी कम है। देसी कंपनी Royal Enfield की बाइक्स की सेल भी पिछले महीने काफी प्रभावित हुई और कंपनी ने कुल 32,913 यूनिट बेची, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 22.54 फीसदी कम है। Hero Electric ने पिछले महीने भारत में 6289 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो कि 533 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। वहीं Piaggio ने कुल 3729 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि 8 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। Okinawa ने भारत में सितंबर 2021 में कुल 3264 यूनिट्स बेचीं, जो कि 491 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment