Saturday, October 9, 2021

इस कंपनी ने बना डाली Yamaha RX100 जैसी दिखने वाली Electric Bike, देखें कीमत-खासियत October 08, 2021 at 08:48PM

नई दिल्ली।Yamaha RX100 Like Electric Bike RGNT No 1 Classic: भारत समेत कई देशों में Yamaha कंपनी की कभी बेहद पॉपुलर बाइक रही Yamaha RX100 के लाखों दीवाने हैं और लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि कभी यामाहा फिर से इस बाइक को नए अवतार में लॉन्च करे। हालांकि, ये तो पता नहीं है कि यामाहा की आरएक्स100 की कभी वापसी होगी या नहीं, लेकिन स्वीडन की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी RGNT ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RGNT No.1 Classic लॉन्च कर लोगों को यामाहा आरएक्स100 की याद दिला दी है। ये भी पढ़ें- कीमत देख हो जाएंगे हैरानआप सोच रहे होंगे कि कहां RGNT No.1 Classic और कहां वर्षों पहले बंद हो गई Yamaha RX100 बाइक, तो आपको बता दूं कि आरजीएनटी की नई इलेक्ट्रिक बाइक देखने में काफी हद तक यामाहा आरएक्स100 जैसी है। रेट्रो लुक और मॉडर्न फीचर्स वाली यह बाइक देखने में काफी शानदार है। हालांकि, इसकी कीमत भी अच्छी खासी है। यूरोपीय देशों में RGNT No.1 Classic को करीब 10.8 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह हाथ से बनी है। जी हां, इसके प्रोडक्शन में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसके एक-एक पार्ट्स कंपनियों के कर्मचारियों ने एसेंबल किए हैं। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन काफी शानदारअमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में बिक रही RGNT No.1 Classic के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और क्लासि स्पोक व्हील्ज लगे हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन, और एलईजी इल्यूमिनेशन के साथ ही Bike Control Unit (BCU) जैसी खूबियां भी हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स लगे हैं। साथ ही कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस यह बाइक सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और टॉप स्पीड जबरदस्तइलेक्ट्रिक मोटर, पावर और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 9 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 11 kW यानी 14.7 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसकी 7.7 kWh की लिथियम आयन बैटरी सिंगल चार्ज पर हाइवे पर 110 किलोमीटर और सिटी राइड में 160 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी का दावा है कि RGNT No.1 Classic की टॉप स्पीड 125 kmph की है। हो सकता है कि आने वाले समय में इसी भारतीय सड़कों पर भी पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment