Thursday, October 21, 2021

भारत में Hero Electric Scooters का जलवा, देखें TVS iQube, Bajaj Chetak कितनी बिकीं October 20, 2021 at 09:08PM

नई दिल्ली।Bajaj Chetak TVS iQube Hero Electric Scooter Sale: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के कारण लोगों का फोकस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ गया है और यही वजह है कि जहां एक तरफ काफी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हो रहे हैं, वहीं सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में पॉपुलर कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो TVS iQube और Bajaj Chetak लोगों को काफी पसंद हैं और बिक्री के मामले में इन दोनों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलता रहता है। ये भी पढ़ें- आ रहे हैं नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटरबजट इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Hero Electric Scooters की बंपर बिक्री हो रही है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश किए हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं और जल्द ही इनकी बिक्री शुरू होने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि भारत में टीवीएस, बजाज और हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे? ये भी पढ़ें- टीवीएस आईक्यूब लोगों को काफी पसंदबजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की कुल 642 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेची हैं, जो कि अगस्त 2021 के मुकाबले 76 फीसदी ज्यादा है। वहीं सितंबर 2020 के मुकाबले 122 फीसदी ज्यादा है, यानी बजाज चेतक ने 122 फीसदी सालान ग्रोथ की है। टीवीएस मोटर्स ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की कुल 766 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेची हैं, जो कि अगस्त 2021 के मुकाबले 117 यूनिट ज्यादा है। सितंबर 2020 में टीवीएस आईक्यूब की महज 7 यूनिट बिकी थी। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्रीभारत में पिछले Hero Electric Scooters की बंपर बिक्री हुई। सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो इलेक्ट्रिक ने इस अवधि में कुल 6500 यूनिट बेचे और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर है। भारत में Hero Electric Optima और Hero Electric NYX की बंपर होती है। दरअसल, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर तुलनात्मक रूप से कम दाम में शानदार लुक-फीचर्स और अच्छी बैटरी रेंज वाले होते हैं। भारत में पेट्रोल और डीजल की प्राइस बढ़ने की वजह से छोटे-बड़े शहरों में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज्यादा फोकस करने लगे हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment