Thursday, October 21, 2021

इस दिन खत्म होगा इंतजार! जानें कब से शुरू हो रही है Mahindra XUV700 की डिलीवरी October 21, 2021 at 06:15AM

नई दिल्ली। Mahindra XUV700 () को लॉन्च हुए काफी समय हो गए। कंपनी ने इसकी 65,000 बुकिंग का आंकड़ा भी पार कर लिया है। लेकिन, ग्राहकों के मन में अभी भी एक सवाल है कि इसकी पहली डिलीवरी कब होगी? ऐसे में अगर आपके जहन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में महिंद्रा की तरफ से बताया गया है कि XUV700 की पहली डिलीवरी 30 अक्तूबर 2021 से शुरू होगी। महिंद्रा इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की 30 अक्तूबर 2021 से डिलीवरी शुरू करेगी। जबकि, नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में इसके डीजल वैरिएंट्स की डिलीवरी शुरू होगी। Mahindra XUV700 की कीमत Mahindra XUV700 की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वैरिएंट पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra XUV700 के ट्रिम्स कंपनी ने इसके 20 से भी ज्यादा ट्रिम्स को भारतीय बाजार में उतारा है। Mahindra XUV700 का परफॉर्मेंस
मॉडल पेट्रोल डीजल
टाइप डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) के साथ टर्बो पेट्रोल CRDi के साथ टर्बो डीजल
कैपिसिटी 2.0 लीटर 2.2 लीटर
मैक्सिमम पावर 5000 आरपीएम पर 200 PS 3750 आरपीएम पर 155 PS, 3500 आरपीएम पर 185 PS
पीक टॉर्क 1750-3000 आरपीएम पर 380 Nm 1500-2800 आरपीएम पर 360 Nm, 1600-2800 आरपीएम पर 4200 Nm (MT), 1750-2600 आरपीएम पर 450 Nm (AT)
ट्रांसमिशन 6-मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT) 6मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT)
Mahindra XUV700 का डायमेंशन Mahindra XUV700 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1755 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है। Mahindra XUV700 के ड्राइविंग मोड्स इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग मिलेगी। नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस दिया गया है।

No comments:

Post a Comment