Thursday, October 21, 2021

Tata Punch या Hyundai Grand i10 NIOS: 6 लाख रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे धांसू कार? October 20, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। भारत में हाल ही में () लॉन्च हुई है। टाटा मोटर्स की तरफ से इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेमिसाल है। कार क्रैश टेस्ट में Global NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। भारतीय बाजार में इसका () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों कारों का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) और प्राइज ( Tata Punch Vs Hyundai Grand i10 NIOS price comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Tata Punch माइक्रो एसयूवी में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है।
  • Hyundai Grand i10 NIOS में 1.2 Kappa पेट्रोल, 1.0 टर्बो GDi पेट्रोल, 1.2 U2 CRDiडीजल और 1.2 Kappa बाई-फ्यूल पेट्रोल + सीएनजी
पावर परफॉर्मेंस
  • Tata Punch का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hyundai Grand i10 NIOS का इंजन 6000 आरपीएम पर 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Hyundai Grand i10 NIOS में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
वेरिएंट्स
  • Tata Punch भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं।
  • Hyundai Grand i10 NIOS भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Era, Magna, Sportz, Turbo और Astaशामिल है।
कलर वेरिएंंट्स
  • भारतीय बाजार में Tata Punch कुल 7 कलर ऑप्शन्स में आती है।
  • भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 NIOS कुल 5 कलर ऑप्शन्स में आती है।
फ्यूल क्षमता
  • Tata Punch में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Hyundai Grand i10 NIOSमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
डायमेंशन
  • Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • Hyundai Grand i10 NIOS की लंबाई 3805 मिलीमीटर, चौड़ाई 1680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Tata Punch के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Hyundai Grand i10 NIOS के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
सस्पेंशन
  • Tata Punch के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
  • Hyundai Grand i10 NIOS के फ्रंट में McPherson Strut दिया है। वहीं, इसके रियर में कपल्ड टॉरसन बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
  • Hyundai Grand i10 NIOS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment