Monday, August 9, 2021

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आनंद महिंद्रा का ‘स्पेशल गिफ्ट’, मिलेगी नई XUV700 August 09, 2021 at 12:15AM

नई दिल्ली।Anand Mahindra Mahindra XUV700 Gift To Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है। नीरज की इस सफलता के बाद उनपर तरह-तरह के गिफ्ट्स की बौछार हो रही है और इसी कड़ी में Mahindra & Mahindra ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को अपकमिंग SUV Mahindra XUV700 देने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि महिंद्रा ग्रुप नीरज के लिए महिंद्रा एक्सयूवी का एक खास मॉडल तैयार कर रही है। ये भी पढ़ें- ट्विटर पर कुछ ऐसा हुआ...तोक्यो ओलिंपिक के ट्रैंक एंड फील्ड इवेंट जैनलिन थ्रो (भाला फेंक) कॉम्पिटिशन में पहली बार मेडल जीतने वाले भारतीय के रूप में नीरज चोपड़ा ने ऐसी पहचान बनाई है, जिसे लोग वर्षों तलक याद करेंगे। आपको यहां बता दें कि आनंद महिंद्रा स्पोर्ट्स पर्सन के साथ ही अन्य पर्सनैलिटी को भी उनकी शानदार उपलब्धि पर तरह-तरह के गिफ्ट देखने के लिए काफी पॉपुलर हैं। नीरज की हालिया उपलब्धि के बाद ट्विटर पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए कहा कि नीरज के लिए XUV700? इसपर आनंद महिद्रा ने रिप्लाई किया कि जरूर! इसके साथ ही उन्होंने अपनी कंपनी के अधिकारियों को टैग करते हुए कहा कि नीरज के लिए खास कार तैयार करें। ये भी पढ़ें- नीरज को मिलेगी पहली XUV700!ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आनंद महिंद्रा द्वारा महिंद्रा एक्सयूवी700 दिए जाने की घोषणा के बाद महिंद्रा ग्रुप के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने भी कहा कि हमें बहुत सारे सजेशन मिले हैं और हमारे डिजाइन स्टूडियो में कुछ खास होने वाला है। माना जा रहा है कि आगामी 15 अगस्त को महिंद्रा की इस पावरफुल SUV से पर्दा उठेगा और उसी दिन गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के लिए खास तौर पर तैयार की जा रही महिंद्रा एक्सयूवी700 भी दुनिया के सामने दिख सकती है। महिंद्रा की इस एसयूवी को भारत समेत दुनियाभर में अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देखें इस खास एसयूवी के संभावित फीचर्सआपको बता दूं कि Tata Safari 2021, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus समेत अन्य धांसू एसयूवी से मुकाबला करने को महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च हो रही है, जिसकी कीमत 15 से 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है। Mahindra XUV700 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें एलेक्सा ऑटो, सोनी म्यूजिक सिस्टम, ऑटो बूस्टर हेडलैंड, डुअप क्लाइमेट कंट्रोल, इन-एयर कप प्यूरिफायर, पैनारोमिक सनरूफ, स्टाइलिश इन्फोटेनमेंट और डैशबोर्ड समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में 2.0 लीटर का Turbo mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन लगा होगा। इस कार को Zip, Zap और Zoom जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment