Monday, August 9, 2021

बुरी खबर! TVS Jupiter 110 स्कूटर हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमतें, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट August 08, 2021 at 09:54PM

नई दिल्ली। () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने स्कूटर को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत में 736 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले ZX ट्रिम की कीमत पहले के मुकाबले 2336 रुपये महंगी () हो गई है। स्कूटर के शीट मेटल व्हाइट वर्जन की अब दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,673 रुपये हो गई है। वहीं, इसके ZX डिस्क ट्रिम की कीमत 75,773 रुपये हो गई है। बता दें कि (टीवीएस जुपिटर) देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa 6G के बाद Jupiter की बिक्री सबसे ज्यादा है। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव मिलता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इस स्कूटर में LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल कंसोल, यूटिलिटी बॉक्स के साथ मोबाइल चार्जर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिल्टर और 21 लीटर का सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। TVS Jupiter के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 7.37 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। TVS Jupiter स्कूटर में ग्राहकों को किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों का विकल्प मिलता है। TVS Jupiter के फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप अडजस्टेबल टाइप क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रॉलिक डैपटेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है। इसके 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसका वजन 107 किलोग्राम है। डायमेंशन की बात करें, तो TVS Jupiter की लंबाई 1834 मिलीमीटर, चौड़ाई 650 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है।

No comments:

Post a Comment