Monday, August 9, 2021

Hyundai का खास तोहफा! भारत में जल्द लॉन्च होंगे N Line Range के कार मॉडल्स, देखें डिटेल्स August 09, 2021 at 06:27AM

नई दिल्ली। Launch: भारत में शानदार लुक और फीचर्स वाली कार लॉन्च करने के लिए पॉपुलर Hyundai ने अपनी कारों की N Line Range उतारने का ऐलान किया है। अगले महीने यानी सितंबर में एन लाइन की पहली कार Hyundai i20 N Line लॉन्च होने वाली है। स्पोर्टीनेस और मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एन लाइन कारों में मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित स्टाइलिंग क्यूज होंगे, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। ह्यूंदै एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स से मजबूत तालमेल बनाती है, जिसे ग्राहकों की जरूरतों और स्पोर्टीनेस का खयाल रखते हुए नई तरह की स्टाइलिंग के साथ तैयार किया गया है। ये भी पढ़ें- एन लाइन कार की खास बातेंHyundai i20 N Line को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ह्यूंदै एन लाइन कारों में ज्यादा स्पोर्टी फ्रंट, बेहतर और री-डिजाइन्ड बंपर और N Line बैज के साथ ही कई खास बातें देखने को मिलती हैं, जिससे कि यह और जबरदस्त दिखती है। जैसे किआ सॉनेट में जीटी लाइन वेरिएंट लुक में अलग लगता है, वैसे ही ह्यूंदै एन लाइन की कारें अलग दिखेंगी। ये भी पढ़ें- बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंसह्यूंदै ने न्यू प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट की शुरुआत के साथ भारत में स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन की अगली पीढ़ी के लिए प्लैटफॉर्म तैयार किया है। Hyundai N Line एक्साइटमेंट और एथलेटिसिजम से लैस कारों के साथ इन प्रयासों को और बढ़ाएगी। मजेदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए ह्यूंदै भारत में तीन ब्रैंड वैल्यूज पर एन लाइन कारें डिवेलप करेंगी, जो कि मोटरस्पोर्ट से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग, सभी के लिए सुलभ और डेली एंजॉय जैसी बातें है। ये भी पढ़ें- कंपनी का ये कहना है... Hyundai N Line कारें सभी ड्राइविंग उत्साही लोगों के लिए अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने और स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस का मजा लेने के लिए सुलभ होंगी। इसके साथ ही यूनिक और स्पेशल स्टाइल के साथ एन लाइन कारें कूल, फन और एथलेटिसिजम के लिए प्रेरित करेंगी। एन लाइन की पेशकश पर ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एस. एस. किम ने कहा कि ग्राहकों की खुशी बढ़ाने के लिए हम 2021 में एक नया एन लाइन मॉडल पेश करेंगे और बाद में अगले कुछ वर्षों में भारतीय ग्राहकों के लिए कई अन्य एन लाइन मॉडल लॉन्च करेंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment