Thursday, August 19, 2021

किसानों की मदद के लिए ​सोनालीका ने लॉन्च किया नया एप, जानें क्या है इसमें खास August 18, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली। () ने टेक्नोलॉजी और डिजिटलकरण के माध्यम से कृषि मशीनीकरण को बढ़ाने के लिए अपना नया सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस (Sonalika Agro Solutions) ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट एप लॉन्च किया है। यह एप किसानों और हाई-टेक कृषि मशीनरी के बीच की दूरी को कम करने के लिए अनोखी पहल है। फसल की तैयारी से लेकर कटाई तक, यह ऐप किसानों को मशीनरी किराएदारों की एक विशाल श्रृंखला से जोड़ता है। इस एप के जरिए किसान अपने आसपास के क्षेत्र में किराये पर मिलने वाले कृषि उपकरण के कई विकल्पों में से अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं। कंपनी का दावा है कि 'सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस' ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट रेंटल ऐप किसानों को सही समय पर सही कृषि मशीनरी उपलब्ध कराकर प्रभावी तरीके से खेती करने में मदद करता है। इसके अलावा यह एप क्षेत्र के ऑपरेटरों को रोजगार के अवसर ढूंढ़ने के लिए भी मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि यह एप उन किसानों के लिए कमाई का एक अतिरिक्त स्रोत तैयार करेगा जो कृषि उपकरणों को किराए पर देते हैं और वे सब फ्रीलांसर किराएदार के रूप में एप पर पंजीकृत कर सकते हैं। इस एप को () से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही, इस एप पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) मुफ्त है। पंजीकरण के दौरान किसी भी तरीके की सहायता के लिए एक टेली ग्राहक सहायता टीम भी सोनालीका ने तैयार की है। एप के लॉन्च पर सोनालीका ग्रुप के कार्यकारी निर्देशक रमन मित्तल ने कहा, “सोनालीका कृषि मशीनीकरण को किसानों तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और किफायती तरीके से किसानों के लिए नई-नई तकनीकों को भारत में ला रहे हैं। इस डिजिटल युग में हमने विशेष रूप से सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस ट्रैक्टर और इम्प्लमेंट एप लॉन्च किया है | इसके माध्यम से किसान अपने स्मार्ट फोन से जरिए अपनी फसल की आवश्यकताओं के अनुसार आस-पास उपलब्ध उन्नत कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर और इम्प्लमेंट को किराये पर ले सकते हैं या दे सकते हैं। किसान केंद्रित ब्रांड होने के नाते, भारत सरकार ने हमें किसानों की आय को दोगुना करने की अपनी प्रेरणादायक परियोजना के लिए नीति आयोग में योगदान देने के लिए चुना है।" उन्होंने आगे कहा, "इस ऐप को लॉन्च करना कृषि मशीनीकरण को एक किफायती तरीके से बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम है।”

No comments:

Post a Comment