Thursday, August 19, 2021

24 अगस्त को पेश होगी नई Hyundai i20 N Line, जानें क्या होगा इसमें खास August 19, 2021 at 03:01AM

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह भारत में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड N लाइन रेंज की कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में Hyundai i20 N भारतीय बाजार में इस लाइन की पहली कार होगी। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता 24 अगस्त 2021 को इसे पेश करेगी। पेश होने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सप्ताह में कंपनी इसकी बिक्री शुरू कर सकती है। बता दें कि ह्यूंदै ने यह पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह आने वाले कुछ सालों में भारत में N लाइन के कई मॉडलों को पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai i20 N भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट्स में आएगी। इनमें N6 iMT, N8 iMT, और N8 DCT शामिल होंगे। N6 iMT वैरिएंट Asta ट्रिम पर बेस्ड होगा। वहीं, N8 iMT, और N8 DCT वैरिएंट्स Asta (O) पर बेस्ड होंगे। डायमेंशन की बात करें तो Hyundai i20 N लगभग-लगभग रेगुलर Hyundai i20 की तरह होगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1505 मिलीमीटर होगी। इसका व्हीलबेस 2580 मिलीमीटर होगा। कार के कैबिन में N बैजिंग मिलेगी। इसके अलावा इसमें स्पोर्टियर फ्रंट सीट्स के साथ रेड हाइलाइट्स, एल्युमिनियम पेडल्स और N-ब्रांडेड गियर नॉब मिलेगा। Hyundai i20 N लाइन के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर का GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। बता दें कि यही इंजन मौजूदा Hyundai i20 हैचबैक में मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 1 500 - 4 000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि Hyundai i20 N लाइन के पावर परफॉर्मेंस में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ट्रांसमिशन की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल-कल्च ट्रांसमिशन (DCT) यूनिट मिलेगी।

No comments:

Post a Comment