Thursday, August 19, 2021

Honda Amaze, Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor: कौन है आपके बजट में सबसे किफायती कार August 18, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली। (2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये रखी है, जो 11.15 लाख रुपये () तक जाती है। भारतीय बाजार में नई Honda Amaze (होंडा अमेज) का Maruti Suzuki Dzire (), Hyundai Aura () और Tata Tigor () जैसी सेडान कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन सभी कारों के पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन की कार सबसे किफायती है। तो डालते हैं एक नजर... Honda Amaze Vs Maruti Suzuki Dzire Vs Hyundai Aura Vs Tata Tigor: पेट्रोल मॉडल की कीमतें बेस वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये 5.94 लाख रुपये 6 लाख रुपये 5.65 लाख रुपये
टॉप एंड वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.05 लाख रुपये 9 लाख रुपये 8.22 लाख रुपये/टर्बो- 8.73 लाख रुपये 7.82 लाख रुपये
Honda Amaze Vs Maruti Suzuki Dzire Vs Hyundai Aura Vs Tata Tigor: डीजल मॉडल की कीमतें बेस वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
शुरुआती कीमत 8.67 लाख रुपये - 7.91 लाख रुपये - लाख रुपये
टॉप एंड वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
शुरुआती कीमत 10.25 लाख रुपये - 9.36 लाख रुपये - लाख रुपये
फेसलिफ्ट के फीचर्सइंजन कंपनी ने अपनी 2021 Honda Amaze फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इनमें 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल शामिल हैं। परफॉर्मेंस 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। माइलेज 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

No comments:

Post a Comment