Thursday, June 3, 2021

कोरोना और लॉकडाउन से थमी MG Motor की रफ्तार, एक महीने में 60 फीसदी घटी भारत में बिक्री June 02, 2021 at 11:14PM

नई दिल्ली। इंडिया () ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर से कंपनी की बिक्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में चीन अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने बताया कि मई 2021 में उसने कुल 1016 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल 2565 कारों की भारत में बिक्री की थी। यानी, अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी की बिक्री में 60 फीसदी की भारी गिरावट आई है। दरअसल, कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए मई महीने में देश के ज्यादा तर राज्यों में लॉकडाउन लगा रहा, जिससे कंपनी की बिक्री पर भारी असर पड़ा। वहीं, इस दौरान कंपनी का प्रोडक्शन भी प्रभावित रहा। अप्रैल 2021 के मुकाबले भले ही मई 2021 में कंपनी की बिक्री घटी है, लेकिन अगर पिछले साल के मई महीने से तुलना करें तो कंपनी की बिक्री में 43 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि मई 2020 में एमजी मोटर इंडिया ने केवल 710 गाड़ियों की ही भारत में बिक्री की थी। बता दें कि पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन के कारण मई महीने में कंपनी की बिक्री और प्रोडक्शन दोनों ही प्रभावित था। अप्रैल में क्या था बिक्री का हाल? एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अप्रैल 2021 में कुल 2565 कारों की बिक्री की थी। जबकि, मार्च 2021 में कंपनी ने 5528 गाड़ियों (यूनिट्स) की बिक्री की थी। कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने के आखिरी 15 दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लग गया था, जिसके कारण कंपनी की बिक्री पर देखने को मिला था। हालांकि, MG Motor ने अप्रैल महीने में रिटेल से ज्यादा प्रोडक्शन और वाहनों को डीलरशिप्स पर डिस्पैच किया। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था कि उसे मिले ऑर्डर के हिसाब से गाड़ियों का प्रोडक्शन तीन महीनों की देरी से चल रहा है।

No comments:

Post a Comment