Thursday, June 3, 2021

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी को कोरोना और लॉकडाउन से कितना नुकसान हुआ? June 03, 2021 at 05:31AM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि मई 2021 में उसने 32,903 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। जबकि, मई 2020 में कंपनी ने 13,702 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। यानी, मई 2020 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी की बिक्री में 140 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल मई महीने में कोरोना महामारी के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में डीलरशिप्स बंद थे, जिसके कारण कंपनी की बिक्री बहुत कम हुई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का देश की सबसे बड़ी कार कंपनी पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में मारुति सुजुकी की बिक्री में 76 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि अप्रैल 2021 में मारुति की 1,35,879 पैसेंजर गाड़ियों की भारत में बिक्री हुई थी। भारत से बाहर Maruti Suzuki की कितनी कारों की बिक्री हुई?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
11,262 यूनिट्स 17,237 यूनिट्स -
मिनी सब-सेगमेंट
मई 2021 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,760 यूनिट्स 25,041 यूनिट्स -
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
मई 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री अप्रैल 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री कितना अंतर आया
20,343 यूनिट्स 72,318 यूनिट्स - फीसदी बढ़ी बिक्री
सेडान सेगमेंट
मई 2021 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
349 यूनिट्स 1,567 यूनिट्स - फीसदी घटी बिक्री
यूटीलिटी सेगमेंट
मई 2021 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Eeco की कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Eeco की कितनी बिक्री हुई -
7451 यूनिट्स 1,35,879 यूनिट्स -

No comments:

Post a Comment