Thursday, June 3, 2021

कोरोना का प्रभाव: मई महीने में घटी Kia की गाड़ियों की बिक्री, एक महीने में आई 31% की भारी गिरावट June 03, 2021 at 01:14AM

नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी की बिक्री पर कोरोना की दूसरी लहर से बहुत बुरा असर पड़ा है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मई 2021 में उसने कुल 11,050 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल 16,111 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, अप्रैल 2021 के मुकाबले Kia की बिक्री में मई 2021 में 31 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण देश के ज्यादा तर राज्यों में मई महीने में लॉकडाउन लगा रहा, जिससे Kia की बिक्री में भारी गिरावट आई। वहीं, इस दौरान कंपनी का प्रोडक्शन भी प्रभावित रहा। यहां ध्यान देना जरूरी है कि अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी की बिक्री भले ही घटी है, लेकिन अगर पिछले साल के मई महीने से तुलना करें तो Kia की बिक्री में 85 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि Kia ने मई 2020 में केवल 1661 कारों की भारत में बिक्री की थी। हालांकि, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन के कारण मई महीने में कंपनी की बिक्री और प्रोडक्शन में आई गिरावट थी। इससे पहले किया इंडिया (Kia India) ने अपनी 2021 और Seltos को भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में 2021 Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है। वहीं, 2021 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है। दोनों कारों में Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। नई Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार में 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं, 2021 Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में कुल 16 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment