Thursday, June 3, 2021

महिंद्रा की गाड़ियों पर लॉकडाउन का कितना असर पड़ा? सामने आया जवाब... June 02, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। (Mahindra & Mahindra) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मई 2021 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 17,447 यूनिट्स की बाजार में बिक्री हुई। जबकि, मई 2020 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 9,560 यूनिट्स की बाजार में बिक्री हुई। मई 2020 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी की बिक्री में 82.5 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल की तुलना में इस साल मई महीने में कंपनी की बिक्री बढ़ी है। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने की तुलना में बिक्री में भारी गिरावट आई है। अप्रैल 2021 में कंपनी के कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 36,437 यूनिट्स की बाजार में बिक्री हुई। अप्रैल महीने के मुकाबले मई महीने में कंपनी की बिक्री में 52 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई है। Mahindra की पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
8,004 निट्स 3,867 यूनिट्स 107 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
8,004 निट्स 18,285 यूनिट्स 56.2 फीसदी घटी बिक्री
Mahindra के यूटिलिटी वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
7,748 यूनिट्स 3,745 यूनिट्स 107 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
7,748 यूनिट्स 18,186 यूनिट्स -
Mahindra के कॉमर्शियल वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
7,508 यूनिट्स 5,209 यूनिट्स 44.13 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment