Thursday, June 3, 2021

कोरोना इम्पैक्ट: Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री में बड़ी गिरावट, 30 दिनों में हुआ भारी नुकसान June 02, 2021 at 09:13PM

नई दिल्ली। () ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है, जहां अप्रैल महीने (अप्रैल 2021) के मुकाबले इस साल मई महीने में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मई 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 58,168 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी के कुल (घरेलू + निर्यात) 2,83,045 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी, अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी की बिक्री में 79 फीसदी की भारी गिरावट आई है। होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी
38,763 यूनिट्स 2,40,100 यूनिट्स 3,95,037 यूनिट्स
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मई महीने में देश के ज्यादा तर राज्यों में लॉकडाउन लगा रहा। इसके कारण इन राज्यों में कंपनी के डीलरशिप्स भी बंद रहे, जिससे वाहनों की बिक्री भारी गिरावट दर्ज की गई। भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ था अप्रैल 2020 में कितना निर्यात हुआ था मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ था
19,405 यूनिट्स 42,945 यूनिट्स 2,630 यूनिट्स 16,000 यूनिट्स
मार्च और फरवरी में होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया बिक्री में कितना अंतर आया
3,95,037 यूनिट्स 4,11,578 यूनिट्स 16,541 यूनिट्स कमबिके 4.02 फीसदी घटी बिक्री
कोरोना की दूसरी लहर के कारण कंपनी ने अपने सभी चार प्रोडक्शन यूनिट में वाहनों के परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया था। हालांकि, कंपनी ने अपने चुनिंदा प्रोडक्शन यूनिट में वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया है। होंडा ने अपने हरियाणा के मानेसर, राजस्थान के टपुकारा और गुजरात के विठ्ठलपुर के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में फिर से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment