Friday, May 7, 2021

24 घंटे बाद महंगी हो जाएंगी Tata की कारें, बचत करने का आखिरी मौका May 06, 2021 at 10:22PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () अपने ग्राहकों को एक बार फिर झटका देने जा रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 8 मई से उसकी कारें महंगी हो जाएंगी। टाटा अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों में 1.8 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग कारों और वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। ऐसे में जो भी ग्राहक 7 मई तक टाटा की कार खरीदते हैं उन्हें ज्यादा कीमत नहीं देनी होगी। यानी, अगर आप टाटा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको आज ही अपनी पसंद की कार को बुक करना होगा। इससे पहले टाटा ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। तब कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे कच्चे माल (एल्युमिनियम, प्लास्टिक और स्टील ) की कीमतों का महंगा होना और उत्पादन लागत में आई बढ़ोतरी को कारण बताया था।

No comments:

Post a Comment