Friday, May 7, 2021

बुरी खबर! पिछले 7 दिनों में महंगी हो गईं ये कारें, खरीदने से पहले जान लें कितनी बढ़ी कीमतें May 07, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली। अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह में एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) और रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी दो लोकप्रिय कारों की कीमतों को महंगा कर दिया है। इन कारों में और शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Renault Kiger Renault Kiger की कीमतें 3000 रुपये से लेकर 33,000 रुपये तक महंगी हो गई है। भारतीय बाजार में Renault Kiger की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 9.55 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Kiger: पुरानी कीमतें नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
RXE Energy MT 5.45 लाख रुपये 5.45 लाख रुपये कोई अंतर नहीं आया
RXE Energy MT Dual Tone 5.65 लाख रुपये 5.65 लाख रुपये कोई अंतर नहीं आया
RXL Energy MT 6.14 लाख रुपये 6.32 लाख रुपये 16,000 रुपये
RXL Energy MT Dual Tone 6.31 लाख रुपये 6.52 लाख रुपये 21,000 रुपये
RXT Energy MT 6.60 लाख रुपये 6.80 लाख रुपये 20,000 रुपये
RXT Energy MT Dual Tone 6.77 लाख रुपये 7 लाख रुपये 23,000 रुपये
RXZ Energy MT 7.55 लाख रुपये 7.69 लाख रुपये 14,000 रुपये
RXZ Energy MT Dual Tone 7.72 लाख रुपये 7.89 लाख रुपये 17,000 रुपये
RXL Easy-R AMT 6.59 लाख रुपये 6.82 लाख रुपये 23,000 रुपये
RXL Easy-R AMT Dual Tone 6.76 लाख रुपये 7.02 लाख रुपये 26,000 रुपये
RXT Easy-R AMT 7.05 लाख रुपये 7.30 लाख रुपये 25,000 रुपये
RXT Easy-R AMT Dual Tone 7.22 लाख रुपये 7.50 लाख रुपये 28,000 रुपये
RXZ Easy-R AMT 8 लाख रुपये 8.19 लाख रुपये 19,000 रुपये
RXZ Easy-R AMT Dual Tone 8.17 लाख रुपये 8.39 लाख रुपये 22,000 रुपये
RXL Turbo MT 7.14 लाख रुपये 7.42 लाख रुपये 28,000 रुपये
RXL Turbo MT Dual Tone 7.31 लाख रुपये 7.62 लाख रुपये 31,000 रुपये
RXT Turbo MT 7.60 लाख रुपये 7.90 लाख रुपये 30,000 रुपये
RXT Turbo MT Dual Tone 7.77 लाख रुपये 8.10 लाख रुपये 33,000 रुपये
RXZ Turbo MT 8.55 लाख रुपये 8.79 लाख रुपये 24,000 रुपये
RXZ Turbo MT Dual Tone 8.72 लाख रुपये 8.99 लाख रुपये 27,000 रुपये
RXT X-Tronic CVT 8.60 लाख रुपये 8.60 लाख रुपये कोई अंतर नहीं आया
RXT X-Tronic CVT Dual Tone 8.77 लाख रुपये 8.80 लाख रुपये 3,000 रुपये
RXZ X-Tronic CVT 9.55 लाख रुपये 9.55 लाख रुपये कोई अंतर नहीं आया
RXZ X-Tronic CVT Dual Tone 9.72 लाख रुपये 9.75 लाख रुपये 3,000 रुपये
MG Gloster MG Gloster अब 80,000 रुपये तक महंगी हो गई है। भारतीय बाजार में अब MG Gloster एसयूवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप-एंड वेरिएंट पर 36.88 लाख रुपये तक जाती है।
MG Gloster पुरानी कीमतें नई कीमतें किमतों में कितना अंतर आया
MG Gloster Super 7-सीटर 29.98 लाख रुपये 29.98 लाख रुपये -
MG Gloster Smart 6-सीटर 31.48 लाख रुपये 31.98 लाख रुपये 50,000 लाख रुपये
MG Gloster Sharp 7-सीटर 34.68 लाख रुपये 35.38 लाख रुपये 70,000 लाख रुपये
MG Gloster Sharp 6-सीटर 34.68 लाख रुपये 35.38 लाख रुपये 70,000 लाख रुपये
MG Gloster Savvy 6-सीटर 36.08 लाख रुपये 36.88 लाख रुपये 80,000 लाख रुपये

No comments:

Post a Comment