Thursday, May 6, 2021

Sonalika के ट्रैक्टरों पर भी पड़ा कोरोना की दूसरी लहर का असर, अप्रैल महीने में 30.26 फीसदी घटी बिक्री May 06, 2021 at 07:42PM

नई दिल्ली। Sonalika ने अप्रैल 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूची में कंपनी ने बताया कि अप्रैल 2021 में उसके कुल 9130 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2021 में कंपनी के कुल 13,093 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। यानी, मार्च 2021 की तुलना में इस साल अप्रैल महीने में Sonalika के ट्रैक्टरों की बिक्री में 30.26 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने में कोरोना महामारी के कारण लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कंपनी का एक भी भारत में नहीं बिका था। इस दौरान कंपनी का प्रोडक्शन भी प्रभावित रहा। इस साल अप्रैल महीने में Sonalika के ट्रैक्टरों की बिक्री में आई गिरावट का सबसे बड़ा कारण कोरोना की दूसरी लहर को माना जा रहा है। दरअसल, इस साल अप्रैल महीने के आखिरी 15 दिनों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिससे ट्रैक्टरों की बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है। 1 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार इससे पहले भारतीय बाजार में सोनालीका ने अपनी शानदार मौजूदी दर्ज करते हुए केवल 11 महीनों में 1 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, अगर वित्तवर्ष 2020-21 की बात करें, तो अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने कुल 1,39,526 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जो अप्रैल 2029 से मार्च 2020 के मुकाबले 41.6 फीसदी ज्यादा है। फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी फरवरी 2021 में सोनालीका ने कुल 11,821 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी के कुल 9,650 ट्रैक्टर बिके थे। फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी जनवरी 2021 में सोनालीका के कुल 10,158 यूनिट्स बिके थे, जो जनवरी 2020 के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा थे। वहीं, घरेलू बाजार में कंपनी ने जनवरी 2021 में 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 की के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा थी।

No comments:

Post a Comment