Friday, May 7, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई TVS Apache RTR 160 4V, जानें कितनी बढ़ी कीमतें May 07, 2021 at 01:11AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी 2021 को महंगा कर दिया है। कंपनी की यह स्पोर्ट्स बाइक अब 1,250 रुपये महंगी हो गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 108,565 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपये हो गई है। बता दें कि कंपनी ने अपनी 2021 Apache RTR 160 4V को इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया था, जो 2020 मॉडल की तुलना में 3,000 रुपये ज्यादा महंगा था। 2020 मॉडल की तुलना में Apache RTR 160 4V का 2021 मॉडल 2 किलोग्राम हल्का है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसके पावर परफॉर्मेंस को बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब यह मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक बन गई है। इसके 2021 मॉडल में 1.5 bhp की पावर और 0.6 Nm का टॉर्क बढ़ाया गया है। TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। नए अपडेटेड मॉडल में अब नई डुअल-टोन सीट के साथ कार्बन फाइबर पैटर्न दिया गया है। यह स्पोर्ट्स बाइक तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं। 2021 TVS Apache RTR 160 4V की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है जबकि, इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है। TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इसके फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।

No comments:

Post a Comment