Tuesday, September 8, 2020

4 हजार से ज्यादा महंगी हुई बजाज की यह बाइक, जानें नई कीमत September 08, 2020 at 08:04PM

नई दिल्ली बजाज की एक और दमदार बाइक महंगी हो गई है। यह बाइक है। इससे पहले, बजाज डोमिनार 400 बाइक के दाम बढ़े थे। मार्च 2020 में इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद पहली बार Bajaj Dominar 250 बाइक के दाम बढ़े हैं। बाइक 1.6 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च हुई थी। अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है। यानी, बजाज की यह बाइक पहले से 4,090 रुपये महंगी हो गई है। बाइक में नहीं किया गया कॉस्मेटिक या मैकेनिकल चेंज हालांकि, बाइक में किसी तरह का कॉस्मेटिक या मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है। Dominar 250 में डोमिनार 400 बाइक इंस्पायर्ड स्टायलिंग का इस्तेमाल होता रहेगा। बाइक में फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पिल्ट सीट्स और ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में 37mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और बैक में प्रीलोड-एडजस्टबल मोनो-शॉक दिए गए हैं। बजाज डोमिनार 250 अपने सेगमेंट में मोस्ट वैल्यू फॉर मनी प्रॉडक्ट्स है। यह भी पढ़ें- बाइक में दिया गया है 6 स्पीड गियरबॉक्स बजाज डोमिनार 250 बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। बजाज की इस दमदार बाइक में दोनों वील्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी टॉस्क के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS है। बजाज की इस मोटरसाइकल में BS6 कंप्लायंट 248.77cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का यह इंजन 26.6 bhp का पावर और 23.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इंडियन मार्केट में Bajaj Dominar 250 का मुकाबला सुजुकी Gixxer 250 और यामाहा FZ25 से है। यह भी पढ़ें- इससे पहले, बजाज ने अपनी दमदार बाइक Bajaj Dominar 400 की कीमत बढ़ाई थी। बजाज डोमिनार 400 की कीमत पहले 1,94,751 रुपये थी, जबकि अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,96,258 रुपये हो गई है। यह बाइक पहले से 1,507 रुपये महंगी हो गई है।

No comments:

Post a Comment