Tuesday, September 8, 2020

6 शानदार कलर में आएगा हीरो का यह स्कूटर, इतनी हो सकती है कीमत September 07, 2020 at 11:31PM

नई दिल्ली ने हाल में BS6 इंजन वाला Maestro Edge 110 स्कूटर रिवील किया है। कंपनी जल्द ही इस स्कूटर के प्राइस की घोषणा करेगी। हीरो मोटोकॉर्प का यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शंस में आएगा। Maestro Edge 110 स्कूटर के सभी कलर ऑप्शंस फ्लैशी और बोल्ड ग्राफिक्स में उपलब्ध हैं। कंपनी इससे यंग बायर्स को टारगेट कर रही है। अगर स्कूटर के मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन की बात करें तो फ्रंट में ब्लू और रियर में कलर मैचिंग ग्राफिक्स के साथ ग्रे कलर दिया गया है। स्कूटर में होगा 110.9cc, सिंगल सिलिंडर मोटर सील सिल्वर कलर ऑप्शन वाला स्कूटर येलो और ब्लू डीकैल्स के साथ आया है। हीरो अपने Maestro Edge 110 स्कूटर को कैंडी ब्लेजिंग रेड और पर्ल फेडलेस वाइट कलर में ऑफर कर रहा है, ये स्कूटर क्रमशः बैश और ब्लू ग्राफिक्स में आएंगे। इसके अलावा, हीरो का यह स्कूटर रेड ग्राफिक्स के साथ पैंथर ब्लैक पेंट जॉब या सिल्वर ग्राफिक्स के साथ टेक्नो ब्लू कलर में आएगा। हीरो Maestro Edge 110 स्कूटर में 110.9cc, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ सिंगल सिलिंडर मोटर होगा। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- 60 हजार के करीब हो सकती है स्कूटर की कीमत स्कूटर का मोटर 7,500rpm पर 8bhp का पावर और 5,500rpm पर 8.75Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ज्यादा इफीशिएंट मोटर के अलावा Maestro Edge 110 स्कूटर के हार्डवेयर पिछले मॉडल जैसे ही होंगे। इस स्कूटर आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये के करीब हो सकती है। हीरो के इस स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज होंगे। स्कूटर में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर फैसेलिटी दी गई है। इसके अलावा, स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। यह भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment