Tuesday, September 8, 2020

बजाज की यह धांसू मोटरसाइकल हुई महंगी, जानें नई कीमत September 07, 2020 at 09:13PM

नई दिल्ली टू-वीलर बनाने वाली ज्यादातर कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी ज्यादा नहीं रही है। हाल में Hero Splendor Plus, TVS Scooty Pep+ और टीवीएस Ntorq 125 स्कूटर पहले से महंगा हुआ है। अब एक और मोटरसाइकल के दाम बढ़ गए हैं। यह BS6 इंजन के साथ आने वाली बजाज की धांसू बाइक Dominar 400 है। हालांकि, बाइक के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब इतनी हो गई बजाज की इस बाइक की कीमत बाइक की पहले कीमत 1,94,751 रुपये थी। अप्रैल 2020 में BS6 मॉडल लॉन्च होने के बाद इस बाइक की कीमत में यह पहली बढ़ोतरी थी। अब इस बाइक की कीमत एक बार फिर बढ़ी है। BS6 इंजन वाली बजाज डोमिनार 400 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत अब 1,96,258 रुपये हो गई है। यानी, बजाज की यह बाइक पहले के मुकाबले 1,507 रुपये महंगी हुई है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- दमदार बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक Bajaj Dominar 400 एक टूरिंग-ओरिएंटेड मोटरसाइकल है, जो कि राइडर को कंफर्ट के साथ कमांडिंग राइडिंग पोजिशन देती है। इसके अलावा, बजाज की इस बाइक में कई मॉडर्न फीचर दिए गए हैं। बाइक में फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल टैंक पर स्मॉल LCD दी गई है। बजाज की इस पावरफुल बाइक में 373cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर दिया गया है। बाइक में लगा इंजन 39.4bhp का पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का वजन 187 किलोग्राम है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह भी पढ़ें- इन मोटरसाइकल से होगा इसका मुकाबला कंपनी का कहना है कि यह बाइक सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बजाज डोमिनार 400 के फ्रंट में इन्वर्टेड फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए गए हैं। मौजूदा प्राइस टैग के साथ बजाज की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड Himalayan, KTM 250 Duke और Suzuki Gixxer 250 से है।

No comments:

Post a Comment