Tuesday, September 8, 2020

'नए' इंजन के साथ आई कावासाकी की धांसू बाइक, 7.99 लाख रुपये है कीमत September 08, 2020 at 03:01AM

नई दिल्ली कावासाकी ने BS6 इंजन वाली Z900 बाइक लॉन्च की है। इस बाइक के साथ कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। BS6 इंजन के साथ आई Kawasaki Z900 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके पुराने मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये थी। कावासाकी के अर्थोराइज्ड डीलरशिप्स में इस दमदार मोटरसाइकल की बुकिंग शुरू हो गई है। यह बाइक मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और कैंडी लाइम ग्रीन इन 2 कलर्स में आई है। बाइक में नया ब्लूटूथ इनेबल्ड 4.3 इंच TFT डिस्प्ले BS6 इंजन वाली Kawasaki Z900 बाइक में एग्रेसिव फ्रंट फेशिया के साथ LED हेडलैंप और LED DRL दिए गए हैं। कावासाकी की इस बाइक में स्टैंडर्ड के तौर पर LED टेललाइट और LED टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। अगर बाइक के अपडेटेड फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें नया ब्लूटूथ इनेबल्ड 4.3 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो कि कंपनी के RIDEOLOGY THE ऐप के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें- बेहतर सस्पेंशन सेटिंग्स के साथ आया लेटेस्ट मॉडल कावासाकी की इस बाइक में 948cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 9,500 rpm पर 125PS का पावर और 7,700 rpm पर 98.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बाइक का BS4 मॉडल 123bhp का पावर और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। कावासाकी का दावा है कि लेटेस्ट मॉडल बेहतर सस्पेंशन सेटिंग्स के साथ आया है। बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और बैक में सिंगल रोटर दिया गया है। यह भी पढ़ें- 17 लीटर है की फ्यूल कैपसिटी कावासाकी की इस दमदार बाइक में ABS, ट्रांजैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टू पावर मोड्स और 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में डनलप स्पोर्ट्समैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। बाइक की फ्यूल कैपसिटी 17 लीटर की है। यह भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment