Tuesday, September 8, 2020

Kia Carnival खरीदने पर 2.1 लाख रुपये तक का फायदा, जानें डीटेल September 07, 2020 at 10:19PM

नई दिल्ली Kia Carnival खरीदने का सही समय आ गया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस प्रीमियम MUV पर कुल 2.1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 46 हजार रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 80 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, तीन साल के लिए 48 हजार रुपये का अनलिमिटेड किलोमीटर मेंटेनेंस पैकेज शामिल है। इतना ही नहीं, कंपनी किआ कार्निवल के प्रेस्टीज और प्रीमियम वेरियंट के साथ 36,560 रुपये का रियर सीट एंटरटेनमेंट यूनिट भी दे रही है। आकर्षक ईएमआई स्कीम में खरीदें कार ग्राहकों के लिए इस कार को खरीदने मेंआसानी हो इसके लिए कंपनी ने खास ईएमआई स्कीम्स को भी लॉन्च किया है। ऐसी ही एक स्कीम में ईएमआई हॉलिडे प्लान। इसके तहत कार खरीदने वाले ग्राहकों को पहली ईएमआई देने के लिए 90 दिन की छूट मिलती है। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए काफी लुभावना है जिनकी जेब कोविड-19 महामारी के कारण थोड़ी टाइट चल रही है। फ्लेक्सिबल ईएमआई ऑप्शन के तहत कंपनी ग्राहकों को हर साल तीन ईएमआई को 50 प्रतिशत तक कम कराने की भी सुविधा दे रही है। इस स्कीम के तहत कंपनी पक्का करना चाहती है कि ग्राहक उन महीनों में भी आसानी से ईएमआई दे पाएं जब उन्हें कभी पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो। आकर्षक ईएमआई का तीसरी स्कीम की बात करें तो इसमें यूजर्स को लो-ईएमआई प्लान ऑफर किया जा रहा है। इसमें कंपनी पहले 6 महीनों के लिए प्रति एक लाख रुपये पर 767 रुपये की ईएमआई ऑफर कर रही है। इस स्कीम के साथ भी कंपनी उन ग्राहकों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है जिन्हें आजकल पैसों की तंगी से जूझना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण सेल में आई कमी लॉकडाउन के चलते किआ कार्निवल के सेल में थोड़ी गिरावट आई है। कार को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था और पहले दिन इसके 1400 बुकिंग हुई थी। हालांकि, लॉकडाउन पीरियड में सेल्स में तेजी से कमी आई। इसी का नतीजा रहा कि कंपनी अप्रैल में एक भी कार नहीं बेच पाई। वहीं मई में कंपनी ने 50 किआ कार्निवल की बिक्री की। जून 2020 के बाद सेल्स में थोड़ी तेजी आई है। जून में कंपनी ने 161, जुलाई में 232 और अगस्त में 198 किआ कार्निवल को बेचा। 24.95 लाख रुपये है शुरुआती कीमत किआ कार्निवल भारत में तीन वेरियंट- प्रीमियम, प्रेस्टीज और लीमोजिन में आती है। कार की कीमत 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है। ग्राहक को चुनने के लिए इस कार में 7 सीटर (स्टैंडर्ड), 8 सीटर (केवल प्रीमियम ट्रिम के साथ) और 9 सीटर (केवल प्रेस्टीज ट्रिम के साथ) का ऑप्शन मिलता है। इनोवा क्रिस्टा की तुलना में किआ कार्निवल बड़ी और मायनों में आगे है।

No comments:

Post a Comment