Monday, July 20, 2020

Honda का ऑफर, आधी EMI पर खरीदें बाइक-स्कूटर July 19, 2020 at 11:34PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कारों और टू-वीलर्स की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। ऑटोमोबाइल कंपनियां आकर्षक पेमेंट ऑप्शन पेश कर रही हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके और सेल्स को रफ्तार मिले। अपनी बाइक और स्कूटर्स के लिए स्पेशल स्कीम लेकर आई है। ये स्कीम फाइनैंस पर या क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करके टू-वीलर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए है। इसके तहत कंपनी आधी EMI, 95 पर्सेंट तक लोन और कैशबैक जैसे ऑफर दे रही है। फाइनैंस पर होंडा टू-वीलर खरीदने वालों के लिए ऑफरफाइनैंस पर टू-वीलर खरीदने वाले ग्राहकों को ऑफर देने के लिए होंडा ने IDFC First और HDFC के साथ साझेदारी की है। इन दोनों बैंक से लोन लेकर होंडा की बाइक या स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को शुरुआती तीन महीने सिर्फ आधी EMI देने का ऑफर मिल रहा है। इसके तहत 36 महीने तक के लिए लोन मिलेगा। वहीं, तीन महीने बाद ग्राहक को रेग्युलर EMI देनी होगी। इसके अलावा ग्राहक इन बैंकों से होंडा के टू-वीलर खरीदने के लिए 95 पर्सेंट तक लोन ले सकता है। हालांकि, 95 पर्सेंट तक लोन लेने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं, जिसे पूरा करने वाले ग्राहक ही इसका फायदा उठा सकते हैं। ऑफर इन बाइक और स्कूटर्स पर होंडा ने कहा है कि यह स्कीम उसके उन सभी टू-वीलर्स पर है, जिन्हें भारत में बनाया गया है। इनमें होंडा ऐक्टिवा 6G, होंडा शाइन, SP 125, लिवो, CD 110 ड्रीम, ऐक्टिवा 125, डिओ और ग्राजिया जैसे टू-वीलर शामिल हैं। क्रेडिट कार्ड से होंडा के बाइक-स्कूटर खरीदने पर क्या ऑफर?क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होंडा के टू-वीलर खरीदने पर कंपनी कैशबैक का ऑफर दे रही है। यह ऑफर SBI के क्रेडिट कार्ड पर है। अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके होंडा की बाइक या स्कूटर खरीदते हैं, तो 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर देश भर में होंडा की कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment