Monday, July 20, 2020

वेस्पा और अप्रीलिया के 3 नए स्कूटर, जानें कीमत July 20, 2020 at 04:42AM

नई दिल्लीPiaggo ने अपने तीन स्कूटर्स Vespa VXL, Vespa SXL और Aprilia Storm 125 के BS6 मॉडल लॉन्च कर दिए। 2020 Vespa VXL 125 और SXL 125 स्कूटर की कीमत क्रमश: 1.10 लाख और 1.14 लाख रुपये है। अपडेटेड Vespa VXL 150 का दाम अब 1.22 लाख और अपडेटेड SXL 150 की कीमत 1.27 लाख रुपये है। वहीं, 2020 Aprilia Strom 125 स्कूटर का दाम 91,321 रुपये है। ये कीमत पुणे में एक्स शोरूम की हैं। और के इन तीनों अपडेटेड स्कूटर्स की बुकिंग पहले से शुरू है। कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से 1 हजार रुपये में इन स्कूटर्स को बुक किया जा सकता है। इन स्कूटर को ऑनलाइन बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी 2 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स भी दे रही है। अपडेटेड वेस्पा VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स में 124.45cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.79bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 VXL 150 और SXL 150 में 149.5cc का इंजन है, जो 7,600rpm पर 10.33bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वेस्पा रेंज स्कूटर्स के फीचर्स बीएस6 कम्प्लायंट वेस्पा रेंज स्कूटर्स में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प, पेटल डिजाइन अलॉय वील्ज, ट्विन-पिस्टन डिस्क ब्रेक, कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। अप्रीलिया स्टॉर्म 125 अपडेटेड अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में 124.45cc इंजन दिया गया है, जो 9.79bhp की पावर और 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें चौड़े क्रॉस पैटर्न टायर के साथ 12-इंच अलॉय वील्ज और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment